home page

राजभवन परिसर में अध‍िकार‍ियों ने झाड़ू लगाकर द‍िया स्वच्छता का संदेश

 | 
राजभवन परिसर में अध‍िकार‍ियों ने झाड़ू लगाकर द‍िया स्वच्छता का संदेश


रायपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज रव‍िवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया।

राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व श्री शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजभवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पांडेय, संयुक्त-सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर