home page

भारत शासन के संयुक्त सचिव मयंक तिवारी, विकसित संकल्प भारत यात्रा में हुए शामिल

भारत शासन के संयुक्त सचिव श्री मयंक तिवारी आज कबीरधाम जिले चल रहे रहे विकसित संकल्प भारत यात्रा में शामिल हुए और सहसपुर लोहारा के ओड़ियाकला में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन एवम लोक कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन भी किया.
 | 
भारत शासन के संयुक्त सचिव श्री मयंक तिवारी आज कबीरधाम जिले चल रहे रहे विकसित संकल्प भारत यात्रा में शामिल हुए और सहसपुर लोहारा के ओड़ियाकला में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन एवम लोक कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन भी किया.

dron

उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया. इसके बाद श्री तिवारी ने कृषि विभाग द्वारा केंद्र योजनाओ की मदद से किसानों के लिए उपलब्ध होंने वाले ड्रोन का आलोकन किया. क्लेक्टर श्री जनमेजय के साथ भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री तिवारी ओड़िया कला के राजाराम किसान ने खेत पहुँचे, वहां ड्रोन से उनके खेत मे लगे गेहू की फसल में दवाई का छिड़काव कार्य का अवलोकन किया.