home page

कोरबा महापौर पर शास्त्री जी का अपमान करने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की एफआईआर की मांग

 | 
कोरबा महापौर पर शास्त्री जी का अपमान करने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की एफआईआर की मांग


कोरबा महापौर पर शास्त्री जी का अपमान करने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की एफआईआर की मांग


कोरबा, 2 अक्टूबर (हि.स.)।नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का अपमान करने का आरोप लगा है। शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने उनकी फोटो वाले प्लेटफार्म पर खड़े होकर फोटो खिंचवाए।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का अपमान क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कांग्रेस की संस्कृति है जो महापुरुषों का अपमान करती है।हितानंद अग्रवाल ने कहा, लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका अपमान करना देश के प्रति अपराध है। महापौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।महापौर की इस हरकत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले की जांच की मांग की जा रही है। कोरबा के नागरिकों ने भी महापौर के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की।इस मामले में महापौर राजकिशोर प्रसाद की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी