home page

कोरबा में फल दुकान को अज्ञात युवक ने लगाई आग, घटना सीसीटीवी में कैद

 | 
कोरबा में फल दुकान को अज्ञात युवक ने लगाई आग, घटना सीसीटीवी में कैद


कोरबा, 09 दिसंबर (हि. स.)। जिले के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार देर रात एक फल दुकान को अज्ञात युवक द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। सुमित ज्वेलर्स के पास स्थित दुकान पर युवक ने पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग सकते में आ गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा नुकसान टल गया, हालांकि दुकान का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, जांच में सबसे महत्वपूर्ण सुराग सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें एक संदिग्ध युवक दुकान में आग लगाता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना सुनियोजित प्रतीत होती है, इसलिए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भय तथा आक्रोश का माहौल है। लोग सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी