home page

कोरबा : हसदेव नदी डुबान पुल के पास मिली युवती की जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

 | 
कोरबा : हसदेव नदी डुबान पुल के पास मिली युवती की जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस


कोरबा, 2 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी से महज आधे किलोमीटर दूर चिरमिरी-कोरबी सड़क मार्ग से लगे हसदेव नदी डुबान पुल के पास आज कोरबी पुलिस ने एक युवती की जली हुई लाश बरामद की।

कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर उसके माता-पिता कोटगार , निवासी रामनारायण गोड़ को मौके पर बुला कर शव शिनाख्ती कराई । पता चला कि युवती का नाम मिथलेश कुमारी गोंड 27 वर्ष है। पिछले कई दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी और वह रविवार शाम को एक यात्री बस से कोरबी बस स्टैंड में जाकर काफी समय रुकी थी।

पुलिस के अनुसार उक्त युवती मिथलेश कुमारी मंगलवार को अपने मौसा-मौसी ग्राम छिंदिया निवासी संतोष के घर गई थी। चौकी प्रभारी खान ने यह भी बताया कि मिथलेश कुमारी मानसिक रोगी थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार किसी प्रकार की घटना जैसे रेप, हत्या, मारपीट, की घटना घटित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी