रायपुर : गोवा में आग की भीषण दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने व्यक्त की गहरी संवेदना
| Dec 7, 2025, 13:39 IST
रायपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। अरपोरा, गोवा में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वे अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

