home page

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या मे रामलला के विराजमान होने पर दी हार्दिक बधाई

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
 | 
AS

रायपुर : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री ने इस महत्वपूर्ण पल को सौभाग्यपूर्ण घोषणा के रूप में बताया और कहा कि इस समय में हम सभी इस अद्भुत घड़ी का आनंद उठा रहे हैं, जिसने हमें अपने ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत के साथ जोड़ा है।

मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, आज अयोध्या में हम सभी को गर्व है कि लगभग 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है जो हम सभी के लिए गर्व का कारण है।"

आज सदर बाजार एवं आकाशवाणी काली मंदिर में पूजन एवं उत्सव का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को रामोत्सव की बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
वहीं दूधाधारी मठ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया। मंत्री अग्रवाल बड़ी संख्या में राम भक्तों के साथ प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बने और लाइव प्रसारण के जरिए राम लला के दर्शन किया। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने दुधाधरी मठ में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने मठ में स्थापित भगवान श्री राम जानकी, श्री स्वामी बालाजी और संकट मोचन हनुमान जी सहित अन्य देवताओं की पूजा की। उन्होंने ने मठ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। सांसद सुनील सोनी, नगर पालिक निगम समेत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।