कोरबा : पत्नी और परिवार को जहर देने की कोशिश, मामला दर्ज
कोरबा, 02 अक्टूबर (हि. स.)। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पत्थरफोड़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को भोजन में जहर देने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल अहिबरन सिंह के घर में यह घटना घटी। पत्नी सुमित्रा ने खाना बनाया था, लेकिन पहलवान सिंह नामक व्यक्ति ने रसोई में जाकर कुछ करने के बाद चला गया। खाना खाने के बाद सभी परिवार के सदस्यों की तबियत खराब हो गई और उन्हें पसान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह मामला पति-पत्नी के बीच के विवाद के कारण होने की आशंका है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपित पहलवान सिंह की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी