home page

अवैध तरीके से ओडिसा से लाया जा रहा 340 बोरी धान जब्त

 | 
अवैध तरीके से ओडिसा से लाया जा रहा 340 बोरी धान जब्त

राज्य शासन के निर्देशानुसार, जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है जो खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के तहत की जा रही है। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशों के अनुसार, जिले में धान की निरंतर जांच और सुनिश्चित करने के साथ-साथ, सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन पर भी कड़ी निगरानी बनाए रखी जा रही है। इस परिवहन से संबंधित, जांच दलों ने रात्रि को उड़ीसा राज्य की सीमा में तीन मालवाहक वाहनों से लगभग 340 बोरी अवैध धान को जब्त किया है। इन जब्त धान और वाहनों को नगरनार पुलिस थाने में सुपुर्द किया गया है, जहां मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

 जांच दल के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लखीराम पाण्डे ने इस बारे में बताया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. निर्देशासनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर नन्द चैबे के मार्गदर्शन में गठित जांच दल द्वारा 07 दिसम्बर की रात्रि में उड़ीसा राज्य के सीमा पर निगरानी रखकर सघन जांच करने के दौरान चैकावाड़ा-माचकोट रोड रेल्वे क्रासिंग में अशोक लिलेंड मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी-केआर 1751 से 40 बोरी अवैध धान बस्तर जिले में परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह धनपूंजी जांच नाके में दो टाटा 709 मालवाहक वाहन क्रमांक ओडी 10-0158 तथा ओडी 10 पी-6937 से डेढ़-डेढ़ सौ बोरी कुल 300 बोरी अवैध धान का बस्तर जिले में परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उक्त जब्त सभी धान और वाहनों को नगरनार पुलिस थाने के सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज कराया गया है और मंडी सचिव द्वारा मंडी अधिनियम के तहत सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के लिए कलेक्टर विजय ने जांच दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना करते हुए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सघन जांच किये जाने की दिशा में उत्साहवर्धन किए हैं।