home page

जिले के 12 खिलाड़ी नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024 में जिले का गौरव बढ़ाएंगे

जिले के 12 उभरते स्टार एथलीट्स ने 'नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024' में जिले का परिचय बढ़ाने का संकल्प किया है।
 | 
sa

सूरजपुर: जिले के 12 उभरते स्टार एथलीट्स ने 'नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024' में जिले का परिचय बढ़ाने का संकल्प किया है। इस उत्कृष्ट स्पर्धा में 24 दिसंबर 2023 को आयोजित स्तरीय नेशनल जूनियर एथलेटिक्स कार्यक्रम में, लगभग 150 खिलाड़ियों ने अपने दम पर प्रतिस्पर्धा की।

इस सुवर्ण अवसर पर 12 खिलाड़ियों को मिला गया चांस जिले का नाम रोशन करने का। इन 12 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन 'नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024' में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। इस महत्वपूर्ण खेलकूद घड़ी में उनका योगदान जिले के खेल शाखा को और बल मिलाएगा।

खिलाड़ियों का नाम क्रमशः संध्या सिंह, सोनाली राजवाड़े, नैना देवांगन, जिशांत, दिव्यांशु साहू, आदित्य कुमार राजवाडे, अभिषेक राजवाड़े, दिव्यांशी राजवाड़े, शुभम शांडिल्य, दुर्गेश राजवाड़े है। कोच के रूप में शिव मनोरथ राजवाड़े एवं मैनेजर के रूप में नरेश कुमार कुशवाहा भी टीम का हिस्सा बनेंगे जिला एथलेटिक्स संघ सूरजपुर द्वारा 13 फरवरी की शाम 11 बजे अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से टीम रवाना होगी एवं बिलासपुर से अहमदाबाद के लिए सुबह 8:30 बजे से रवाना होंगी। इन खिलाड़ियों को आज कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा ट्रैक सूट भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।