home page

सोनोवाल ने खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी परिधानों की खरीदारी की

 | 
सोनोवाल ने खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी परिधानों की खरीदारी की


सोनोवाल ने खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी परिधानों की खरीदारी की


नई दिल्ली, 02 अक्‍टूबर (हि.स.)। गांधी जयंती के अवसर पर खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया में दुकान से खादी परिधानों की खरीदारी की।

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गांधी जयंती पर खादी को बढ़ावा देने के लिए जागरण की दुकान से खादी परिधानों की खरीदारी की। सोनोवाल ने स्थानीय उद्योग के लिए समर्थन का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के साथ सांसद (राज्यसभा) रामेश्वर तेली और विधायक (नाहरकटिया) तरंगा गोगोई भी मौजूद थे।

इस अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, भारत के महान सपूत महात्मा गांधी ने हमेशा स्थानीय उद्योग, विशेषकर हथकरघा उद्योग का समर्थन किया है। उन्‍होंने लोगों से भारत के बुनकरों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल का स्पष्ट आह्वान इसी तरह का संदेश देता है कि हमें स्थानीय उत्‍पाद खरीद कर अपने स्थानीय उद्योगों का समर्थन करके अपने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। आइए हम इस अद्भुत पहल को आगे बढ़ाने के लिए हाथ मिलाएं।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर