home page

बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम का हुआ चयन

 | 
बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम का हुआ चयन


पटना, 5 नवंबर (हि.स.)। आगामी बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की टीम का ट्रायल जय मां दुर्गा कबड्डी क्लब, महावीर मठ, गोपालपुर, सोनपुर में किया गया.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि ट्रायल का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष रघुराज सिंह , समाजसेवी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया. ट्रायल में सारण जिले के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया.

उक्त ट्रायल में चयनकर्ता के रूप मे सीनियर खिलाड़ी दीपक कुमार, राजवीर सिंह, रोहित सिंह, मनीष सिंह, मंतोष सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ कुमार, अमित कुमार उपस्थित रहें.

चयनित टीम इस प्रकार है:

बालक वर्ग

1हिमांशु कुमार

2 प्रिंस कुमार

3 विक्रम कुमार

4 शिवम कुमार

5 पियूष कुमार

6 अनुराग कुमार

7 रितेश कुमार

8 हर्ष राज

9 गोविन्द कुमार

10 सुंदरम पांडेय

11प्रियांशु कुमार

12 मंजय बिहारी

13 स्वराज सिंह

कोच-दीपू सिंह

मैनेजर- राहुल सिंह

बालिका वर्ग

1 रिया कुमारी

2 निशा कुमारी

3 खुशी कुमारी 2

4 पूजा कुमारी

5 प्रीति कुमारी

6 अर्पिता कुमारी

7 सुप्रिया कुमारी

8 अनुष्का कुमारी

9 मुस्कान कुमारी

10 अंजू कुमारी

11 अनुष्का कुमारी 1

12 खुशी कुमारी 1

13 वैभवी कुमारी

कोच- रोहित कुमार सिंह

मैनेजर- अंजली कुमारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त