17 से 19 जनवरी 2026 को होगा सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन
सहरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। मैथिली साहित्य संस्कृति को लेकर तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टीवल की सफलता को लेकर मंगलवार को पी जी सेन्टर में संस्कृति मिथिला की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन की तैयारी पर चर्चा हुई। जिसमें सर्व सम्मति से आगामी 17 से 19 जनवरी 2026 तक जिला मुख्यालय सहरसा में मैथिली साहित्य, संस्कृति और सिनेमा पर केन्द्रित त्रिदिवसीय सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत और नेपाल से प्रसिद्ध साहित्यकार, फिल्मकार और संस्कृतिकर्मियों का आगमन होगा ।
संस्कृति मिथिला द्वारा आयोजित किए जानेवाले इस त्रिदिवसीय महोत्सव के विभिन्न सत्रों में साहित्य, संस्कृति और सिनेमा पर विमर्श के साथ कवि समय और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी । इसके साथ ही पुस्तक, मिथिला चित्रकला आदि का प्रदर्शनी भी किया जाएगा।
बैठक में संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण झा, डा. अरुण कुमार सिंह, डा. संजय वशिष्ठ, डा. बलवीर झा, किसलय कृष्ण, कुमार विक्रमादित्य , डा. सुमन कुमार, सत्यप्रकाश झा, डा. गीता कुमारी आदि उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

