home page

147 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

 | 
147 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 


भागलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की जगदीशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को शौचालय

सफाई टंकी में छिपाई गई विदेशी शराब की खेप बरामद की है। सूचना मिलने के बाद मद्य

निषेध विभाग और डीईआयू के सहयोग से, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रशिक्षु

डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान, सन्हौला मोड़ पर पुलिस ने 147

कार्टून विदेशी शराब, यानी करीब 1274 लिटर, बरामद किया है। इसके साथ एक न्यू

हॉलैंड ट्रैक्टर और शौचालय सफाई टंकी भी जब्त की गई। मौके से समस्तीपुर के जंदाहा गाँव के निवासी शराब तस्कर विमल

कुमार यादव और पवन कुमार सिंह को

गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के गोड्डा से

समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने पाँच और संदिग्धों

को हिरासत में लिया और एक उजला स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया। फिलहाल पुलिस

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर