home page

14 वर्षीय छात्र की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, आठवीं कक्षा का छात्र था मृतक

 | 
14 वर्षीय छात्र की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, आठवीं कक्षा का छात्र था मृतक


फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल (हि.स.)।अररिया-फारबिसगंज रेलखंड पर एक पुल के समीप रविवार की सुबह को पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे 14 वर्षीय छात्र की ट्रेन से गिरकर हो गई मौत। मृतक रानीगंज प्रखंड के रेहुवा गांव निवासी सुजीत कुमार है।

मृतक के परिजन ने बताया कि सुजीत आठवीं कक्षा का छात्र था और वह सुपौल जिले के मधुबनी में अपनी नानी के घर जा रहा था। तभी एक पुल के समीप अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया और इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना के सूचना मिलते ही अररिया आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस जाँच में जुट गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar