भागलपुर में ऑपरेशन सतर्क के तहत विदेशी शराब की खेप जब्त
भागलपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। चल रहे त्योहारों के मौसम को देखते हुए और मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन और ए. के. कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त मालदा के पर्यवेक्षण में भागलपुर पोस्ट की आरपीएफ टीम ने रेलवे के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन की जाँच के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत सघन अभियान चलाया।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 53415 अप साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर के जीएस कोच के शौचालय के पास पाँच लावारिस पॉली बैग पाए गए। जाँच करने पर विभिन्न ब्रांडों की 63 बोतलें विदेशी शराब, जिनकी कीमत 40,620 रुपया है, बरामद की गईं और उन्हें लावारिस संपत्ति के रूप में ज़ब्त कर लिया गया।
इसी तरह के एक अभियान के दौरान, भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पूर्वी तरफ़ स्थित फुटओवर ब्रिज के नीचे एक सफ़ेद और नीले रंग की प्लास्टिक की बाल्टी लावारिस हालत में मिली। जाँच करने पर, 30 बोतलें अवैध शराब, जिनकी कीमत 10,620 रुपया है, बरामद की गईं और उन्हें लावारिस संपत्ति के रूप में ज़ब्त कर लिया गया। जप्त शराब बाद में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग भागलपुर को सौंप दी गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

