प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
भागलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के एकचारी श्रीमठ काली स्थान में डी आई संस्था द्वारा शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले अंकित कुमार रंजन, राकेश कुमार और उनके माता-पिता को संस्था द्वारा फूलों का माला, बुके और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। नव चयनित डीएसपी अंकित कुमार रंजन और जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है, तभी आप सफल हो सकेंगे। हार नहीं मानना है। वहीं अंकित कुमार रंजन ने कहा कि यदि आप किसी चीज को ठान लें तो वह होकर ही रहता है। इसके लिए आपको लगना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की आप कहीं शहर में या अच्छे माहौल में ही रहकर पढ़े तभी सफल होंगे। आप अपने घर में भी रहकर निरंतर और ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित है।
इस मौके पर सुपौल जेल सुपरिंटेंडेंट निरंजन कुमार पंडित, मध्य विद्यालय सनोखरहाट के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पंडित, लव कुमार, सुनील चौधरी, सुजीत चौधरी एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र नारायण सिंह, पूर्व मुखिया एकचारी उमेश मंडल, हाई स्कूल एकचारी के प्रधानाध्यापक अजय रंजन, मध्य विद्यालय भोलसर के प्रधानाध्यापक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर