छेड़छाड़ को लेकर मारपीट, तीन लोग घायल

भागलपुर , 5 जुलाई (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुधी मुखिया चौक पर शनिवार को छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस घटना में मोहम्मद इमरान के दो बेटे मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शफीक और मोहम्मद एजाज की पत्नी नूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े के दौरान चाकू और लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही चाकू और लाठी-डंडों से हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो क्लिप के आधार पर भी जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर