home page

कांग्रेस पार्टी का जनसंवाद एवं सदस्यता अभियान

 | 
कांग्रेस पार्टी का जनसंवाद एवं सदस्यता अभियान


भागलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के सीटी लेन हरिजन टोला चम्पानगर नाथनगर के निवासियों ने शनिवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की तरफ अति पिछड़ा और अनुसूचित जातियों का झुकाव तेजी से हो रहा है, क्योंकि भाजपा के राज में इन वर्गों की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसके लिए राहुल गांधी लगातार सरकार के विरूद्ध संघर्ष कर रहे है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में अर्जुन दास, रामविलास दास, विमल दास, राजकुमार दास इत्यादि शामिल थे। साथ ही साथ आज भागलपुर नगर कांग्रेस कमिटी (पश्चिमी सह दक्षिणी) के तत्वावधान में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। इसकी शुरूआत वार्ड सं0 01 के देवी मंडप लेन से किया गया,जहाँ पर कई लोगों ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस क्रम में लोक सभा और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दयाराम मंडल को भी कांग्रेस के प्रतिनिधि डडॉ अभय आनन्द एवं नगर अध्यक्ष सोईन ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। मंडल के पार्टी में आने से अति पिछड़ वर्गों में पार्टी की पैठ और भी बढ़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, ई० रवि कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर