home page

ड्रग्स समेत दो तस्कर गिरफ्तार

 | 

बिश्वनाथ (असम), 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिश्वनाथ जिले के सतिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित ईटाखोला से पुलिस की एक टीम ने ड्रग्स समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान के दौरान 10 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनरों में भर कर रखे गए ड्रग्स समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुलजार हुसैन और अजीजुल इस्लाम के रूप में की गई है। यह अभियान सतिया थाना प्रभारी श्यामल ज्योति सैकिया और ईटाखोला पुलिस चौकी अधिकारी देवानंद चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया था।

गिरफ्तार दोनों आरोपित तेजपुर के रहने वाले बताए गए हैं। अभियान के दौरान पुलिस ड्रग्स के अलावा दोनों आरोपितों के पास से एक बाइक (एएस-12एई-1589) को भी जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी