home page

ट्रक और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर दो लोगों की मौत

 | 

ग्वालपाड़ा (असम), 13 अक्टूबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के दरीदूरी सूटकी सड़क पर हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया की बीती रात डंपर और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जहांगीर आलम और मोहम्मद कैफ उर्फ राना के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है।

मृतक जहांगीर जयपुर बाजार और मोहम्मद कैफ झूनकाइपाड़ा रहने वाला बताया गया है। घटना के समय दोनों बाइक से ग्वालपाड़ा से अपने घर की ओर जा रहा थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी