home page

एक ही रात में चौदह दुकानों में चोरी

 | 

नगांव (असम), 02 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिले के कामपुर इलाके में चोरों द्वारा 14 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला बुधवार की सुबह सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात चोरों के एक दल द्वारा कामपुर इलाके में स्थित बाजार की 14 दुकानों में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदारों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहींए स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात के समय इलाके में सही से पेट्रोलिंग नहीं करती है जिसकी वजह से यह घटना हुई है। इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी