बरपेटा में ड्रग्स के साथ युवक को लोगों ने पकड़ा
Oct 2, 2024, 19:11 IST
| बरपेटा (असम), 02 अक्टूबर (हि.स.)। बरपेटा जिले के कलगछिया थाना अंतर्गत बलाईपथार गांव में एक युवक को ड्रग्स के साथ लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। युवक को बलाईपथार की क्षेत्रीय नशा मुक्त समिति के सदस्यों ने उस समय पकड़ा, जब तीन युवक नशे का सेवन कर रहे थे। पकड़े गए युवक की पहचान दाबनदीया गांव के शफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है।
गांव के नशे के आदी शफीकुल इस्लाम के पास से एक ड्रग कंटेनर, एक सिरिंज, दो मोबाइल फोन और कुछ नकद जब्त किया गया। बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि दो अन्य नशा करने वाले मौके से फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश