home page

ड्रग्स समेत एक गिरफ्तार

 | 
ड्रग्स समेत एक गिरफ्तार


गुवाहाटी, 09 नवंबर (हि.स.)। राजधानी में ड्रग्स तस्करों के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में गुवाहाटी के भरलुमुख पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भूतनाथ के निकट चलाए गए अभियान के दौरान 17.42 ग्राम हेरोइन, एक सिरिंज और दो मोबाइल फोन समेत एक एक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपंकर दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी