उमरांग्सू कोयला खदान बचाव अभियान: कई एजेंसियां मिलकर कर रही प्रयास
डिमा हसाओ (असम), असम, 11 जनवरी (हि.स.)। असम के उमरांग्सू में कोयला खदान में फंसे श्रमिकों की तलाश और बचाव के लिए विभिन्न एजेंसियां एक साथ काम कर रही हैं। प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की एसएआर टीम-1ए के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना, नौसेना, ओएनजीसी, कोल इंडिया, असम राइफल, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें शामिल हैं।
खदान से पानी निकालने के लिए 6 पंप (25एचपी और 20एचपी) काम कर रहे हैं। अब तक लगभग 52 लाख लीटर पानी निकाला जा चुका है। इस अभियान में सभी एजेंसियां मिलकर पानी की निकासी, शवों की खोज और बचाव कार्य में जुटी हैं।
अभी तक चार शवों की बरामदी हो चुकी है, जिनमें से एक शव 8 जनवरी को और तीन शव आज बरामद किए गए। यह सामूहिक प्रयास संकटग्रस्त क्षेत्र में तेजी से राहत पहुंचाने के लिए जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश