जागीरोड इंटीग्रेटेड सैटेलाइट टाउनशिप बनेगा असम का नया औद्योगिक और शहरी विकास केंद्र : मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 5 नवम्बर (हि.स.)। असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को समृद्धि की नई दिशा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जागीरोड इंटीग्रेटेड सैटेलाइट टाउनशिप परियोजना की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 5,923 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक टाउनशिप आधुनिक अवसंरचना, व्यावसायिक केंद्रों और औद्योगिक सुविधाओं से युक्त होगा। यह परियोजना “असम की प्रगति की अगली बड़ी छलांग” साबित होगी और राज्य में एकीकृत शहरी-औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में मील का पत्थर बनेगी।
यह टाउनशिप गुवाहाटी से लगभग 55 किलोमीटर पूर्व में मोरीगांव जिले में स्थित है और 2,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है, जिसमें बंद पड़ी नागांव पेपर मिल भी शामिल है। प्रारंभिक 461 एकड़ के लिए अनुमानित कुल लागत लगभग ₹4,000 करोड़ है, और पूर्ण विस्तार के लिए ₹5,923 करोड़ से अधिक की एक बड़ी योजना है। इसका आंशिक वित्तपोषण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से प्राप्त 1,000 करोड़ के ऋण से किया जा रहा है। इसके लिए सिंगापुर की एक कंपनी काे इस परियोजना का मास्टर प्लानर नियुक्त किया गया है।
यह टाउनशिप सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एकीकृत परिसर होगा, जैसे कि आवासीय क्षेत्र और कर्मचारियों के लिए आवास, अस्पताल और स्कूल, लॉजिस्टिक पार्क जिसमें बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियाें के लिए सुविधाएं रहेंगी। इस नए टाउनशिप में औद्योगिक स्थान 40% और खुला स्थान या हरित क्षेत्र के लिए 20% रखा गया है। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क और निर्बाध कनेक्टिविटी भी प्लान में शामिल है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जागीरोड आने वाले समय में पूर्वोत्तर का एक नया औद्योगिक केंद्र बनेगा, जो नवाचार और सतत विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। -----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

