‘रै रै बिनाले’ ने कमाया 5 दिनों में 11 करोड़ रुपये, जुबिन गर्ग का जादू छाया
गुवाहाटी, 05 नवंबर (हि.स.)। असम के लोकप्रिय गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की नवीनतम फिल्म ‘रै रै बिनाले’ ने रिलीज के बाद सिर्फ पांच दिनों में 11 करोड़ रुपये की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब ढाई करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था। हालांकि निर्माता की ओर से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
फिल्म की सफलता से असम के कई बंद पड़े सिनेमाघर फिर से जीवंत हो उठे हैं। दुलियाजन और जिगीरोड जैसे स्थानों में लंबे समय से बंद थिएटरों में फिर से दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
फिल्म के प्रति दर्शकों में भारी उत्साह है और कई जगहों पर टिकटें ऑनलाइन पूरी तरह बिक चुकी हैं। सिनेमाघर मालिकों को उम्मीद है कि ‘रै रै बिनाले’ आने वाले तीन महीनों तक लगातार हाउसफुल शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

