home page

तेज़पुर में पालतू हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

 | 
तेज़पुर में पालतू हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत


शोणितपुर (असम), 09 दिसंबर (हि.स.)। तेजपुर के मराभराली बालिचापरी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक पालतू हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू खान उर्फ़ पिलपिल्ली के रूप में हुई है।

स्थानीय लाेगाें के अनुसार, सुबह के समय हाथी ने अचानक गुड्डू खान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह पालतू हाथी ‘राइजोर दल’ के उपाध्यक्ष ऋषिराज कौंडिन्य के देखरेख में रहता है।

घटना के बाद लोगों में रोष और चिंता व्याप्त है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि क्षेत्र में मानव–हाथी संघर्ष बढ़ने को लेकर भी लोग चिंता जता रहे हैं।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश