भूपेन हज़ारिका की स्मृति में बरपेटा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
बरपेटा (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर बुधवार काे बरपेटा नगर मैदान में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग के तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हजारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद कलाकारों ने उनके गीतों का समूह प्रस्तुत किया तथा उपस्थित लोगों ने “मानुहे मानुहर बाबे” गीत एक स्वर में गाया।
कार्यक्रम में पर्यावरण एवं वन मंत्री व बरपेटा के संरक्षक मंत्री चंद्र मोहन पतवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. हजारिका के मानवतावादी विचारों और सांस्कृतिक योगदान को असम की अस्मिता का आधार बताया।
बरपेटा के जिलाधिकारी रोहन कुमार झा ने युवाओं से डॉ. हजारिका के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 35 शैक्षणिक संस्थानों के 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन शामिल हुए।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

