उदालगुड़ी जिला आयुक्त कार्यालय में मंत्री पीयूष ने की समीक्षा बैठक
- मंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया
उदालगुड़ी (असम), 18 नवंबर (हि.स.)। जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री तथा उदालगुड़ी जिला के अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका ने सोमवार को उदालगुड़ी जिले का दौरा किया तथा जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में विशेष समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
मंत्री ने सांसद दिलीप सैकिया, बीटीआर के उप मुख्य कार्यकारी सदस्य गोविंद चंद्र बसुमतारी तथा कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की। उदालगुड़ी जिले के अभिभावक मंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार जिले के दौरे पर आए मंत्री ने कृषि, लोक निर्माण तथा जल संसाधन विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में सावधानी बरतने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि यदि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो तो अकेले कृषि विभाग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष 7000 तक लाभार्थियों को सहायता प्रदान कर सकता है। हालांकि, कई बार लाभार्थियों की संख्या कम हो जाती है और कई बार पात्र व्यक्तियों को योजना के बारे में जानकारी न होने के कारण पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उचित मंचों पर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से सहायता लें। मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में आगे आने का आग्रह किया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को किसानों को समय पर बीज व अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिए कि यदि ठेकेदार निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मंत्री ने जल संसाधन सहित कई अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का भी संक्षिप्त अवलोकन किया। मंत्री ने कहा कि वे सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए कम से कम महीने में एक बार जिले का दौरा करेंगे। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते रहने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश