सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पर मुख्यमंत्री का नमन्
| Dec 7, 2025, 12:18 IST
गुवाहाटी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के वीर जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को नमन् किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं और राष्ट्र उनके अमूल्य योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों के अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हर नागरिक शांति से जीवन जी पा रहा है।
सरमा ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर देश के वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और उनकी सहायता के लिए आगे आएं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

