home page

नकली भारतीय नोटों के साथ एक गिरफ्तार

 | 

बंगाईगांव (असम), 5 सितंबर (हि.स.)। जिला के न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नकली भारतीय नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने उसके पास से 1 लाख 78 हजार 500 रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं।

जीआरपी सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि बुधवार रात न्यू बंगाईगांव जंक्शन पर जीआरपी जवान स्टेशन पर तैनात थे। तभी उन्होंने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 लाख 78 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। इसके बाद उस साबिर नाम के व्यक्ति

को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साबिर मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। जीआरपी ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर नकली नोटों के

स्रोतों का पता कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय