home page

उमर अब्दुल्ला सरकार पर युद्धवीर सेठी का तीखा प्रहार, जम्मू की उपेक्षा का लगाया आरोप

 | 
उमर अब्दुल्ला सरकार पर युद्धवीर सेठी का तीखा प्रहार, जम्मू की उपेक्षा का लगाया आरोप


जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू पूर्व से विधायक युद्धवीर सेठी ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जम्मू क्षेत्र की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विकास, पर्यटन और विरासत संरक्षण के मामले में जम्मू के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। नगरोटा क्षेत्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सेठी ने कहा कि विधानसभा में उनके कई बार अनुरोध करने के बावजूद जम्मू शहर को अब तक हेरिटेज सिटी घोषित नहीं किया गया है, जबकि यह जम्मूवासियों की लंबे समय से लंबित मांग है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार वास्तव में जम्मू संभाग की चिंताओं के प्रति संवेदनशील है, तो यह निर्णय अब तक क्यों नहीं लिया गया।

सेठी ने कहा कि जम्मू का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है, लेकिन सरकार ने इस क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई। उन्होंने कहा, “जहाँ कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हर सरकार ने विशेष ध्यान दिया, वहीं जम्मू, जो राज्य का प्रवेश द्वार है और जहाँ अनेकों मंदिर, विरासत स्थल और सांस्कृतिक धरोहरें हैं, को लगातार नज़रअंदाज़ किया गया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समान ध्यान और धन का हकदार है। क्षेत्र के लोग केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक एकता में अहम भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। सेठी ने जम्मू की पहचान और गौरव की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, अब समय आ गया है कि सरकार वादों से आगे बढ़कर काम करे और जम्मू शहर को वास्तविक रूप से विरासत शहर का दर्जा दे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा