home page

किश्तवाड़ में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर शुरू

 | 

जम्मू, 9 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जम्मू और जिला प्रशासन किश्तवाड़ के सहयोग से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर का आयोजन आज मिनी सचिवालय, नई डीसी कार्यालय परिसर में शुरू हुआ। इस पहल का उद्देश्य किश्तवाड़ के लोगों को उनके घर के पास ही पासपोर्ट आवेदन और सत्यापन की सुविधाएँ प्रदान करना है। पहले दिन के सभी स्लॉट भर गए और बड़ी संख्या में लोग शिविर में भाग लेने पहुंचे। शिविर अगले दो दिनों तक चलेगा, जिससे और अधिक निवासी बिना जिले से बाहर जाए इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लाभार्थियों ने इस सुविधा को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि पहले उन्हें जम्मू तक जाकर सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के लिए यात्रा करनी पड़ती थी जिससे समय और खर्च बढ़ता था। इस शिविर से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता