कश्मीर के ऊंचे इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी की संभावना
श्रीनगर, 07 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर में रात का तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया, लेकिन हिमांक बिंदु से नीचे रहा। दक्षिण कश्मीर में पहलगाम रिसॉर्ट जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में 3.2 डिग्री अधिक है। घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और पुलवामा शहर में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि 6-7 दिसंबर को मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन शुष्क रहेंगे और 8 दिसंबर को उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

