home page

एसएसपी मसरूर अहमद मीर को डायरैक्टर जनरल गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया गया

 | 

जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मसरूर अहमद मीर कमांडेंट 1वीं बटालियन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल श्रीनगर को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और आपदा प्रबंधन में सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित डायरैक्टर जनरल का गोल्ड डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

यह सम्मान 63वें सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स वार्षिक दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में घोषित किया गया। पूरे देश के एसडीआरएफ कर्मियों को अग्नि सुरक्षा, सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

एसएसपी मीर को यह पुरस्कार जम्मू-कश्मीर में एसडीआरएफ की परिचालन तत्परता, त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव क्षमताओं को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता