home page

एसएसपी कठुआ ने विभिन्न मतदान केद्रों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया

 | 
एसएसपी कठुआ ने विभिन्न मतदान केद्रों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया


कठुआ, 01 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ के छह विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम और तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए एसएसपी कठुआ आईपीएस शोभित सक्सेना ने कठुआ के विभिन्न मतदान केद्रों का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि भारी तादाद में लोग अपना मत का प्रयोग करने आ रहे हैं। हमने विभिन्न मतदान केदो का दौरा किया है और हमने देखा कि लोगों में काफी उत्साह है और सभी मतदान केदो पर स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों दिलावर में हुआ एनकाउंटर के बाद भी लोगों में काफी उत्साह है और सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान को सुचारू ढंग से करवाने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया