जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान शुरू
| Nov 5, 2025, 15:07 IST
जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालाकोट-मेंढर सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और सीआरपीएफ ने यह अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और स्थानीय लोगों से अपने इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की कोई भी जानकारी साझा करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैनिकों ने मेंढर के सखी मैदान सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

