शोपियां के रामनगरी में भीषण आग: सेना ने प्रभावित परिवार को तुरंत राहत प्रदान की
जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)।
शोपियां जिले के रामनगरी में एक दर्दनाक घटना घटी, जब स्थानीय परिवार का निवास स्थान भीषण आग की चपेट में आ गया और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग से प्रभावित परिवार को रात को खुले आसमान के नीचे ठंड में बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे उनकी परिस्थितियां और भी कठिन हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना की 20 आर आर ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची, नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को आवश्यक मदद प्रदान की। सेना ने परिवार के लिए अस्थायी आश्रय तैयार किया, गर्म बिस्तर, कपड़े और जरूरी घरेलू सामान उपलब्ध कराया। इसके अलावा, सेना ने सुनिश्चित किया कि प्रभावित परिवार को बुनियादी आवश्यकताएं समय पर मिलें, जिससे उन्हें तत्काल राहत और सहारा मिले।
स्थानीय लोगों ने सेना की तत्परता और मानवीय सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि 20 आर आर हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है और यह घटना सेना के उस आदर्श को प्रमाणित करती है, जो जनता की सेवा, सहानुभूति और निरंतर समर्थन पर आधारित है।
सेना की इस मानवीय पहल ने न केवल प्रभावित परिवार को राहत दी, बल्कि क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी भरोसा और सुरक्षा का संदेश भेजा। शोपियां में ऐसे संकट के समय सेना की तत्परता और समर्पण लोगों के बीच विश्वास और आस्था को मजबूत करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

