रामगढ़ विधायक डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने सांबा में दो दिवसीय जिला किसान मेला कार्यशाला का उद्घाटन किया
रामगढ़,9 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ विधायक और जम्मू-कश्मीर के पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला किसान मेला कार्यशाला का उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है और एसडीएओ सांबा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सांबा के मुख्य कृषि अधिकारी राकेश खजूरिया ने क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए डॉ. मन्याल के निरंतर सहयोग की सराहना की।
उन्होंने आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा देने और किसान-केंद्रित योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने में किसान मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने कहा कि सरकार प्रौद्योगिकी नवाचार और विभागीय पहलों तक समय पर पहुँच के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऐसे ज्ञान-आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कृषि विभाग के प्रयासों की सराहना की।
जो किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियाँ अपनाने और अपनी आय क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम के दौरान कृषि और बागवानी विभागों के विशेषज्ञों ने किसानों के साथ बातचीत की और तकनीकी प्रदर्शन किए। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

