home page

धनिधर में जनता को सुरक्षित और शुद्ध पेयजल मिल रहा है

 | 

जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।

राजौरी जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि धनिधर फिल्ट्रेशन प्लांट के प्री-फिल्ट्रेशन क्षेत्र की फोटो और वीडियो शेयर कर जनता के बीच ग़लत सूचना फैलाई जा रही है। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि दूषित पानी बच्चों को बीमार कर रहा है यह पूरी तरह से झूठा और निराधार है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि केवल उचित तरीके से फ़िल्टर किया हुआ, ट्रीट किया हुआ और क्लोरीनयुक्त पेयजल ही जनता को सप्लाई किया जाता है। आज पोस्ट-फिल्ट्रेशन ज़ोन से भी रूटीन मॉनिटरिंग के तहत पानी के सैंपल लिए गए।

किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल ने बच्चों में जलजनित बीमारियों की कोई रिपोर्ट नहीं दी है। कार्यकारी अभियंता ने सभी से अपील की कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो या सूचनाओं को बिना पुष्टि के साझा न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता