home page

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बारामूला के पार्किंग क्षेत्र में एक गाड़ी से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद, एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

 | 

बारामूला, 09 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में ड्रग-ट्रैफिकिंग इकोसिस्टम को खत्म करने की अपनी लगातार कोशिशों में पुलिस ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बारामूला के पार्किंग क्षेत्र में एक गाड़ी से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और गाड़ी में सवार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।

मंगलवार को एक बयान में पुलिस के एक प्रवक्ता ने आरोपियों की पहचान ताहिर अहमद खान बेटे जमाल खान और सोबिता बेटी मोहम्मद सादिक खान के रूप में की है, दोनों ट्रैकिंजन बोनियार के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि खास जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एएसपी नेहा जैन की टीम ने एसएचओ बारामूला ओवैस गिलानी की मदद से पार्किंग क्षेत्र में छापा मारा और जेके05एल 7844 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक टाटा पंच गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस दाैरान वाहन में सवार दाे लाेगाें काे भी गिरफ्तार किया गया । बारामूला पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता