अस्पताल के वॉशरूम में नवजात शिशु का शव मिला
| Dec 7, 2025, 14:43 IST
जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।
एक चौंकाने वाली घटना में, श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज प्रसूतिविभाग अस्पताल के वॉशरूम में एक नवजात शिशु का शव पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने वॉशरूम में शव देखा और तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिको-लीगल प्रक्रिया शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारण व समय की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की सभी परिस्थितियों और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

