home page

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला

 | 
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला


जम्मू, 11 जून (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को यातायात के लिए खुला है। छोटे वाहनों को राजमार्ग के दोनों तरफ से आने-जाने की अनुमति दी गई है जबकि बड़े वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है।

यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोजाना की तरहं जारी है। छोटे वाहनों को अपनी लेन में चलने की हिदायत दी गई है और किसी भी वाहन को तेज चलने या फिर ओवरटेक करने से बचने की सलाह दी गई है ताकि राजमार्ग पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके। इसी बीच छोटे वाहनों को जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि बड़े वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने इजाजत दी गई है।

विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात कंट्रील रूम से संपर्क करें ताकि बाद में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसी बीच राजौरी-पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड़ भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह