home page

जम्मू पुलिस ने लापता महिला को सुरक्षित ढूंढ निकाला

 | 

जम्मू,9 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस साउथ जोन ने एक बार फिर तेजी संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। पुलिस स्टेशन चन्नी हिम्मत की टीम ने समय पर कार्रवाई कर एक लापता महिला को सुरक्षित ढूंढ निकाला और उसे उसके परिजनों से मिलाकर परिवार को बड़ी राहत दी।

निवासी मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद शफी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी एक रिश्तेदार पिछले दिन सुबह करीब 10:30 बजे घर से अचानक लापता हो गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की और तलाश का जिम्मा एस जी सी टी शबीर अहमद को सौंपा।

पुलिस टीम ने लगातार प्रयास और समन्वय के चलते लापता महिला को सुरक्षित ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की। आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद महिला को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। जिससे परिजनों को बड़ी राहत और खुशी मिली। जम्मू पुलिस साउथ ज़ोन का कहना है कि वह हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर लापता व्यक्ति की रिपोर्ट को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ देखती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA