home page

ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों और समाज के योगदानकर्ताओं को किया गया सम्मानित

 | 
ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों और समाज के योगदानकर्ताओं को किया गया सम्मानित


कठुआ, 05 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा एक गरिमामय और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के मेधावी बच्चों और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि समाज के उन लोगों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधारों में अहम योगदान दिया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के प्रधान डॉ. दुष्यंत उब्बट ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षा की महत्ता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में उसकी भूमिका पर जोर दिया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी मंगत राम शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक और प्रगतिशील बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जो ज्ञान और शिक्षा का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान ब्राह्मण सभा ने अपने समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों को सराहा और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। सभा ने न केवल छात्रों को बल्कि ब्लॉक कमेटी की टीमों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन टीमों ने कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग जारी रखा। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष कर्नल वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य आयोजक सुरिंदर मेहता, युवा अध्यक्ष मनुज केसर, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपस्थित अन्यों में लोगों में सुनील शर्मा, सचिन खजुरिया, राकेश शर्मा, दीपक पराशर, बाल कृष्ण शर्मा, मास्टर अमरनाथ शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेश शर्मा, इंद्रेश्वर शर्मा, रविंद्र शर्मा और जगदीश शर्मा भी प्रमुख रूप से शामिल थे। अपने भाषणों में वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा न केवल समाज का आधार स्तंभ है, बल्कि यह बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और प्रबुद्ध बनाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है, और इस दिशा में ऐसे आयोजनों की भूमिका अहम होती है। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जिन्होंने इस तरह के आयोजनों को शिक्षा और समाज के विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया