home page

पुंछ में थान-पीर में जिला स्तर का ट्रेकिंग अभियान शुरू

 | 

जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुंछ में युवा सेवाएं और खेल विभाग ने आज थान-पीर उच्चभूमि में जिले स्तर का रोमांचक ट्रेकिंग अभियान शुरू किया। जिले के विभिन्न स्कूलों के युवा ट्रेकर्स ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। इस अभियान का उद्घाटन अतिरिक्त जिला उपायुक्त पुंछ, श्री ताहिर मुस्तफा मलिक ने किया और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की सराहना की कि वह लगातार युवाओं को बाहरी गतिविधियों के माध्यम से सीखने और अनुभव करने के अवसर प्रदान कर रहा है। इस ट्रेकिंग अभियान से युवाओं की सहनशक्ति, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और प्रकृति के साथ जुड़ाव को बढ़ावा मिला। इस पहल के तहत युवा सेवाएं एवं खेल विभाग पुंछ आगामी समय में विशेष रूप से लड़कियों के लिए भी ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि युवा छात्राओं को साहसिक अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ाने के समान अवसर मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता