home page

बिलावर पुलिस ने 9.31 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

 | 
बिलावर पुलिस ने 9.31 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार


कठुआ, 05 नवंबर (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में बिलावर थाना क्षेत्र के धर्मकोट-धार रोड इलाके से लगभग 9.31 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर थाना पुलिस के एक दल ने धार रोड पर धर्मकोट (बिलावर) में एक नाका लगाया। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को मांडली से फिंतर की ओर पैदल आते देखा। पुलिस दल को देखकर उस व्यक्ति ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 9.31 ग्राम चिट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। तस्कर की पहचान मोहम्मद सादिक उर्फ शिकू पुत्र शेरू निवासी गलक तहसील रामकोट जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में बिलावर पुलिस स्टेशन में एफआईआर 163/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो कि आरोपी पहले से ही कई एनडीपीएस मामलों में शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया