home page

भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आर.एस. पुरा सेक्टर से गुबारा बरमाद

 | 

Jammu, 9 दिसंबर (हि.स.)भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आर.एस. पुरा सेक्टर के गांव कोटली मीरदियां में मंगलवार को खेतों से एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार किसान जगतार सिंह के खेतों में स्थानीय लोगों की नजर एक बड़े गुब्बारे पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस पोस्ट बासपुर की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुब्बारे को कब्जे में लेकर सील कर दिया। पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र की तलाशी भी ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई अन्य संदिग्ध सामान मौजूद न हो।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गुब्बारा सीमा पार से उड़कर भारतीय क्षेत्र में आ गया है। गुब्बारे पर कुछ लिखावट और निशान भी पाए गए हैं जिनकी जांच सुरक्षा एजेंसियां विशेषज्ञों की मदद से करेंगी। इधर ग्रामीणों ने ऐसे मामलों को गंभीर बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों से इलाके में सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA