home page

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर कठुआ में श्रद्धा और भक्ति का माहौल

 | 
गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर कठुआ में श्रद्धा और भक्ति का माहौल


कठुआ, 05 नवंबर (हि.स.)। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा कठुआ में मनाया गया।

गुरुद्वारे में पूरे दिन शबद-कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा का आयोजन किया गया जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीसी कठुआ राजेश शर्मा, तहसीलदार विक्रम शर्मा, और डीएसपी हेडक्वार्टर रविंदर सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आज के समाज के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संदेश नाम जपो, किरत करो मानवता और समानता की सच्ची मिसाल है। कार्यक्रम के अंत में संगत ने अरदास कर जिला कठुआ में शांति, प्रेम और भाईचारे की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया